Find out here the mantra to live trouble free life. Every second person is unhappy in this world, facing one or another problem in their lives. Struggling for success, money, happiness, peace and motivation. We put best efforts to try everything possible to get things aligned in life but sometimes it feels like nothing works. This all leads to demotivation, stress, depression and unhappy life. In Today's video we have our expert Acharya Ajay Dwivedi ji who will reveal about the single mantra to resolve all problems of life.
जीवन के किसी न किसी मोड़ पर इंसान के सामने कोई ऐसी विपत्ति आ ही खड़ी होती है, जिससे पार पाने में वह खुद को एकदम असमर्थ पाता है. ऐसी स्थिति से उबरने में विवेकपूर्वक किए गए कर्म और दैवीय सहायता काम आते हैं. हमारे पुराणों में ऐसे कई मंत्र हैं, जो हर तरह के संकटों से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं. और ऐसे ही एक मंत्र के बारे में आज आचार्य अजय द्विवेदीहमें बताएँगे जो सरल व बेहद प्रभावकारी है,तो आइये जानते हैं इस मंत्र के बारे में.....